आजकल की भागदौड़ वाली जिंदगी में हर कोई हर दिन सफर करता ही रहता है, आजकल रोड भी इतने ज्यादा भरे रहते हैं की एक्सीडेंट होने का डर कभी भी लगा रहता है, इसलिए खुद की हिफाजत तो हमें खुद से करनी ही चाहिए, इसके अलावा हमें Safar Ki Dua भी पर लेनी चाहिए जिससे हमारा सफल अच्छा गुजरे और हम सफर में महफूज भी रहे।
दोस्तों हम चाहे किसी चीज से भी सफर करें चाहे वह पैदल हो, बस से हो, साइकिल से हो, हवाई जहाज से हो, या पानी के जहाज से हो, हर सफर; सफर ही होता है। हमें कोई भी सफर करने से पहले सफर की दुआ पढ़नी चाहिए और सफर करते वक्त भी Safar Ki Dua पढ़ते रहनी चाहिए जिससे अल्लाह हमें महफूज रखता है।
Safar Ki Dua In Hindi
दोस्तों सफर की दुआ 3 होती है, पहला वह जो सफर करने से पहले पढ़ा जाता है यानी सफर की नियत, दूसरा वाला जो सफर करते वक्त सफर के दौरान पढ़ा जाता है, और तीसरी दुआ सफर से लौटते वक्त पढ़ा जाता है।
Safar Ki Dua
सफर करने से पहले की दुआ।
सफर करते वक्त की दुआ।
दोस्तों जब आप सफर करना शुरू कर देते हैं जैसे कि अगर आप बाइक से सफर कर रहे हैं तो बाइक से सफर शुरू करने के बाद आती है दुआ पढ़ सकते हैं, यदि आप बस रिक्शा या हवाई जहाज से सफर कर रहे हैं तो ऐसे किसी वाहन को चाल में आने के बाद आप इस दुआ को पढ़ें और पूरे सफर में पढ़ते रहे।
0 टिप्पणियां