Week जिसका हिंदी अर्थ होता है सप्ताह, आमतौर पर लोग इसे हफ्ता भी बोलते है। ऐसा नहीं है कि हफ्ता एक ग़लत शब्द है, अंग्रेजी के इस शब्द (Week) का अर्थ सप्ताह एवं हफ्ता दोनों ही होता है। इसलिए आप हफ्ता और सप्ता दोनों कह सकते है। ऐसे तो हर इन्सान को सप्ताह के दीनो के बारे में पता रहता ही है, पर कभी ऐसा भी होता है कि हिंदी में दिनों का नाम लिखना थोड़ा कठिन हो जाता है, इसलिए हमने इस लेख में दिनों के नाम हिंदी और अंग्रेजी दोनों में लिखी है।
मित्रो, हमें पता है कि आप यहां अपने प्रश्न Week Days Name in Hindi या Name of Day in Hindi का उत्तर ढूंढते हुए यहां आए हैं।
इन्हें भी पढ़ें:
Week Days Name in Hindi
Sunday - रविवार (Ravivaar)
Monday - सोमवार (Somavaar)
Tuesday - मंगलवार (Mangalavaar)
Wednesday - बुधवार (Budhavaar)
Thursday - गुरूवार (Guroovaar)
Friday - शुक्रवार (Shukravaar)
Saturday - शनिवार (Shanivaar)
दोस्तों आशा करता हूं कि आप को सप्ताह के दिनों का नाम (Week Days Name in Hindi) सही से उच्चारण करना एवं लिखना आ गया होगा, यदि आपको ये लेख अच्छी लगी तो अपने मित्रों के साथ जरूर शेयर करें एवं ऐसे ही और ज्ञानवर्धक लेख पढ़ने के लिए हमारे वेबसाइट को बुकमार्क करें।
0 टिप्पणियां