गूगल जो विश्व का सबसे बड़ा सर्च इंजन है, इस पर प्रतिदिन करीब 3.5 बिलीयन बार लोग अपनी Questions या Queries को सर्च करते हैं। इस बात से तो आप अवश्य परिचित होंगे कि गूगल एक अमेरिकन कंपनी है, जिसने पूरे विश्व में अपना कब्जा जमा रखा है। गूगल अपने यूजर्स को गूगल इस्तेमाल करने के लिए गूगल आईडी बनाने को कहता है, जिसे बनाना बहुत ही सरल है। यदि आप अपनी गूगल आईडी बनाना चाहते हैं, तो यह लेख आपके लिए ही है, क्योंकि इस लेख में हमने बताया है कि आप गूगल आईडी कैसे बना सकते हैं? अतः यह लेख आप अन्त तक अवश्य पढ़ें।
गूगल आईडी कैसे बनाएं?
गूगल आईडी बनाने के लिए आपको निम्नलिखित विधियों को सावधानीपूर्वक फॉलो करना होगा।
Note: गूगल आईडी बनाने के लिए आपके पास तीन चीजें: पहला एक मोबाइल, कंप्यूटर, या लैपटॉप; दूसरा एक मोबाइल नंबर जो एक्टिव हो; एवं तीसरा इंटरनेट होना आवश्यक है।
1. नीचे दिए गए लिंक पर आप क्लिक करके गूगल आईडी बनाने वाले वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे; जैसा आपको नीचे इमेज में दिखाया गया है।
2. गूगल आईडी बनाने वाले वेबसाइट पर पहुंचने के बाद आप अपना First Name, Last Name भरे; फिर अपना जीमेल आईडी का Username चुने; एवं Password और Confirm वाले ऑप्शन में आप अपना पासवर्ड भरे, जो आप अपने गूगल आईडी का रखना चाहते हैं। सारे ऑप्शन आप नीचे दिए गए इमेज के रूप में भरें, और फिर उसके बाद आप NEXT बटन पर क्लिक करें।
3. NEXT बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक और पेज खुल जाएगा जो नीचे दिए गए इमेज के जैसा होगा।
4. NEXT बटन पर क्लिक करने के बाद जो पेज खुलेगा उस पर आप अपना Phone number वाले ऑप्शन में अपना मोबाइल नंबर भरे; Recovery email address वाला ऑप्शन खाली छोड़ दे; Your birthday वाले ऑप्शन में आप अपने जन्मदिन का महीना, जन्मदिन का तिथि, एवं जन्मदिन का वर्ष भरे; और Gender के Drop Down वाले Menu से आप अपना Gender चुने। सारे ऑप्शन आप नीचे दिए गए इमेज के रूप में भरें, और फिर एक बार फिर से NEXT पर क्लिक करें।
5. NEXT पर क्लिक करने के बाद आपके सामने नीचे दिए गए इमेज के रूप में एक पेज खुलेगा, जहां आपको अपना मोबाइल नंबर Verify करने को कहा जाएगा। आपको इस पेज पर SEND बटन का ऑप्शन दिखेगा, आप उस पर क्लिक करें।
6. SEND बटन पर क्लिक करने के बाद एक और पेज खुलेगा इमेज के जैसा होगा, यहां आपके नंबर पर जो ओटीपी आया होगा वह भरे। ओटीपी भरने के बाद आप Verify वाले बटन पर क्लिक करें।
7. Verify वाले बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक और पेज को लेकर नीचे दिए गए इमेज के जैसा होगा, आपको इस पेज पर Yes, I'm in का ऑप्शन दिखेगा आप इस पर क्लिक करें।
8. Yes, I'm in पर क्लिक करने के बाद एक और पेज खुलेगा जो नीचे दिए गए मैच के जैसा होगा, इस पेज पर आपको Google के Privacy एवं Terms पढ़ने को मिलेंगे, आप इसको पूरा पढ़ें और फिर I agree पर क्लिक करें। आप जैसे ही I agree पर क्लिक कर लेंगे आपका जीमेल आईडी बन जाएगा।
गूगल आईडी जिसे जीमेल आईडी भी कहा जाता है, वह बनने के बाद आप अपने जीमेल आईडी और पासवर्ड की सहायता से किसी भी जगह अपनी गूगल आईडी को लॉग इन कर सकेंगे।
निष्कर्ष।
गूगल आईडी बनाने की जानकारी अब तक आपको प्राप्त हो गई होगी, आशा है हमारी यह लेख आपके लिए लाभदायक प्रतीत हुआ है। यदि वास्तव में आपको हमारी जान लेकिन पसंद आई, तो आप इस लेख को उन मित्रों के साथ फेसबुक, व्हाट्सएप, आदि पर शेयर कर सकते हैं, जिन्हें जीमेल आईडी नहीं बनाना आता है।
0 Comments